live
S M L

पुलवामा की घटना देश की आत्मा पर हमला, सभी भारतीय एकजुट हों: जमीअत

जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, यह बहुत ही कायराना हरकत है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है

Updated On: Feb 16, 2019 06:43 PM IST

Bhasha

0
पुलवामा की घटना देश की आत्मा पर हमला, सभी भारतीय एकजुट हों: जमीअत

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीअत उलेमा-ए-हिंद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह देश की अखंडता एवं आत्मा पर हमला है तथा देशविरोधी शक्तियों के खिलाफ सभी भारतीय नागरिकों को एकजुट होने की जरूरत है. जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, यह बहुत ही कायराना हरकत है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. सीआरपीएफ के जवानों पर किया गया यह हमला देश की अखंडता और आत्मा पर हमला है.

उन्होंने कहा, मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि लोग धर्म, जाति एवं क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर एकजुट हो जाएं और देशविरोधी शक्तियों के खिलाफ खड़े हो जाएं. मदनी ने कहा, हम सभी आतंकवाद के खिलाफ हैं और आतंकवाद विरोधी लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. इसके साथ ही हम उन शक्तियों की निंदा करते हैं जो आतंकवाद को धर्म से जोड़ती हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi