जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार को आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के शीर्ष कमांडर वसीम शाह सहित दो आतंकवादी मारे गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के लित्तर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद सुबह एक अभियान चलाया गया. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी.
IG Police Munir Khan addresses media after two terrorists were killed in J&K's Pulwama https://t.co/Fqx7Q832wV
— ANI (@ANI) October 14, 2017
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में वसीम शाह सहित एक और आतंकी मारा गया. दूसरे की पहचान निसार अहमद मीर के तौर पर हुई है.
Two terrorists Wasim Shah and Hafiz Nisar gunned down by security forces in an encounter in J&K's Pulwama (visuals deferred) pic.twitter.com/fHIUfyjW13
— ANI (@ANI) October 14, 2017
शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर समेत 3 आतंकियों को घेर लिया. फिलहाल दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है.
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में वायुसेना के दो गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गए थे.
यह पहली बार था, जब घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान में वायुसेना के दो गरुण कमांडो शहीद हुए थे. सेना कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' चला रही है. इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है.
अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक इस ऑपरेशन के तहत कई आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.