पुलवामा में रविवार देर रात से शुरू हुई मुठभेड़ करीब 18 घंटे तक चलने के बाद खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस मुठभेड़ में सेना के एक अफ्सर और तीन जवान भी शहीद हो गए. सोमवार शाम तक चलने वाली इस मुठभेड़ में आतंकियों के साथ गोलीबारी में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी चोटें आई हैं.
इस मुठभेड़ में साउथ कश्मीर रेंज के DIG, राष्ट्रीय राइफल के ब्रिगेडियर, एक मेजर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी जख्मी हुए. उन्हें आतंकियों के साथ क्रॉस फायरिंग में गोलियां लगीं. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया. उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य है.
#UPDATE A Lieutenant colonel and a Captain have also been injured in the Pulwama encounter, they are being provided medical care. https://t.co/lcZ6iHNMW3
— ANI (@ANI) February 18, 2019
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पुलवामा आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल गाजी राशिद उर्फ कामरान और जैश के एक और कमांडर हिलाल अहमद को मार गिराया गया है. तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है. सुरक्षा बलों ने इसे बड़ी जीत बताया है.
Mastermind of the #PulwamaTerroristAttack- Kamran, a resident of Pakistan belonging to terror outfit Jaish-e-Mohammed, was killed by security forces in an encounter in Pulwama earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/V9RCgkscLQ
— ANI (@ANI) February 18, 2019
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के जवानों पर आतंकियों के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद से ही सुरक्षा बल घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. रविवार देर शाम जब वह पुलवामा में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. और यह मुठभेड़ करीब 18 घंटों तक चली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.