Pulwama encounter: करीब 10 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद आर्मी को कामयाबी मिली और जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर मारे गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड JeM कमांडर अब्दुल गाजी राशिद उर्फ कामरान को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इसके अलावा यहां जैश का एक और कमांडर हिलाल अहमद भी मारा गया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान करीब 4 जवान भी शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर में न्यूज18 इंडिया के संवाददाता रिफत अब्दुल्ला ने बताया कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकी अब्दुल रशीद गाजी ढेर हो गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पूरी तरह खत्म होने के बाद ही सेना इस संबंध में पुष्ट जानकारी देगी.
रविवार रात 1 बजे से एनकाउंटर जारी
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के पिंगलान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह से ही मुठभेड़ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जाताई जा रही है. इस मुठभेड़ में अब तक एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान घायल है. वहीं एक स्थानीय नागरिक की भी मौत की खबर सामने आ रही है. सुरक्षाबल पिंगलान और उसके आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तेजी से सर्च अभियान चला रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. 55 RR, पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. सूत्रों की मानें तो ये आतंकी 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार से जुड़े हुए हैं. फिलहाल दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.