पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में साउथ कश्मिर रेंज के DIG अमित जख्मी हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों से क्रॉस फायरिंग में उनके पैर में गोली लग गई. इसके बाद DIG अमित कुमार को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. एजेंसी के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है.
Pulwama: Deputy Inspector General (DIG) of police South Kashmir range, Amit Kumar, who was injured in an exchange of fire with terrorists earlier today, has been shifted to Army hospital. His condition is stated to be stable. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 18, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को CRPF पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से सेना और सुरक्षा बल घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सोमवार तड़गे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था. इस के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
इस मुठभेड़ में आर्मी को कामयाबी मिली और जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर मारे गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड JeM कमांडर अब्दुल गाजी राशिद उर्फ कामरान को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. इसके अलावा यहां जैश का एक और कमांडर हिलाल अहमद भी मारा गया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान करीब 4 जवान भी शहीद हो गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.