Update- प्रधानमंत्री मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने राज्य सरकारों से बात कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया है. मैंने सभी अधिकारियों को जरूर कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को अंत तक लेकर जाएंगे.
इस हमले की खबर मिलते ही केंद्र सरकार समेत तमाम एजेंसियां लगातार बैठके कर रही हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 15, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा 'भारत के वीर सपूतों को हम सलाम करते हैं. आप देश के लिए जीए और देश की सेवा की. हम एकसाथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.'
उत्तर प्रदेश के IPS एसोसिएशन ने अपनी एक दिन की सैलरी शहीद हुए CRPF जवानों के परिवारवालों को देने का फैसला किया है. यह राशि CRPF हेडक्वार्टर भेजी जाएगी.
शनिवार और रविवार के अपने सभी कार्यक्रमों को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रद्द कर दिया है. रक्षा मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने तमिलनाडु और कर्नाटक जाएंगी.
जवानों के पार्थिव शरीर अब उनके गांव जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचे.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राज्यवर्धन सिंह रठौर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
महाराष्ट्र के शहीद हुए जवानों के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बीजेपी शासित राज्यों और सांसदों से शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कहा है.
राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. बस कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां पीएम भी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पालम एयरपोर्ट जा रहे हैं. जहां सीआरपीएफ जवानों का शव रखा गया है.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
दिल्ली: जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंचे. इसके अलावा दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्लोवाकिया, फ्रांस, स्पेन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.
भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई: चाइनीज स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग ई ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर पुलवामा हमले की निंदा की, पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की और जोर देकर कहा कि चीन ने आतंकवाद के सभी रूपों का खुलकर विरोध किया और कड़ी निंदा की.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने राज्य सरकारों से बात कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का अनुरोध किया है. मैंने सभी अधिकारियों को जरूर कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को अंत तक लेकर जाएंगे.
राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि सीमापार से जो आतंक फैलाने वाली ताकते हैं उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. कुछ ऐसे तत्व हैं जो आतंकवादी संगठन हैं. मैं पूरे देश की जनता से अपील करना चाहता हूं जो कम्युनल हार्मनी को तोड़ने की कोशिश करेंगे. संकट में हम सब एक साथ खड़े हुए हैं: राजनाथ सिंह
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर चर्चा के लिए शिवसेना ने संसद के संयुक्त सत्र की मांग की है.
पुलवामा हमले के बाद सोनिया गांधी के निवास स्थान पर दिल्ली में कांग्रेस कोर ग्रुप की मीटिंग हो रही है.
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया शुक्रवार रात को दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर उनसे बातचीत की जाएगी.
भारत ने पाकिस्तान से उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस बुलाया. चर्चा के लिए भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया है.
बडगाम: गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीद सीआरपीएफ जवान को कंधा दिया.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि देने के बाद सीआरपीएफ कैंप में 'वीर जवान अमर रहे' के नारे गूंजे.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक और सेना के उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पुलवामा हमले की निंदा की है. अफगानिस्तान भारत सरकार और लोगों के प्रति और शदीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति और गहरी संवेदना व्यक्त रखता है.
पुलवामा हमले के बाद झारखंड में पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने राज्य के शहीद हुए दो सीआरपीएफ के परिजनों 20 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. गुरुवार को राज्य के सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच गए है.
पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को सजा मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश भूल गया हैं कि यह एक नया भारत है. पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान भीख के कटोरे लेकर घूम रहा है लेकिन उसे दुनिया से मदद नहीं मिल रही है.- पीएम मोदी