जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर एक हमले को अंजाम दिया है. अब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आईईडी धमाके की घटना सामने आई है. इस धमाके में करीब 40 जवान शहीद हो गए हैं.
न्यूज18 के मुताबिक जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. वहीं कई जवान घायल हैं. अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाया. वहीं जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. Jaish-e-Mohammed ने कश्मीरी न्यूज एजेंसी GNS को एक टेक्स्ट मैसेज कर हमले की जिम्मेदारी ली.
Pulwama: IED blast followed by gunshots in Goripora area of Awantipora, more details awaited. #JammuandKashmir pic.twitter.com/zf65k7cho9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों की बस को अपना निशाना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की बसों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक सीआपीएफ के काफिले में दर्जनभर गाड़ियां शामिल थीं. जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे.
हमले के बाद साउथ कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सेना के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 14, 2019
हमला एक कायरतापूर्ण हरकत थी. भारत इस पर करारा जवाब देगा. हम इस घटना की निंदा करते हैं. मैं गठबंधन पर चर्चा करने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिला, लेकिन पुलवामा हमले के कारण हमने अपनी चर्चा छोटी रखी: महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस
भारत सरकार पुलवामा, जम्मू-कश्मीर में हमारे बहादुर सुरक्षा बलों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी से अधिक संभव शब्दों में निंदा करती है. यह असंगत काम जैश-ए-मोहम्मद के जरिए किया गया है, जो पाकिस्तान आधारित और समर्थित आतंकवादी संगठन है. इस आतंकी समूह का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर कर रहा है, जिसे पाकिस्तान सरकार के जरिए अपने आतंकी बुनियादी ढांचे को संचालित करने और विस्तार करने की पूरी आजादी दी गई है. ताकि वह भारत और अन्य जगहों पर हमले कर सके: विदेश मंत्रालय
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं: मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद
शोपियां: पुलिस स्टेशन पर फायरिंग करने के बाद आतंकी भागे.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब शोपियां में दूसरा आतंकी हमला हुआ है. पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने फायरिंग की है.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कल जम्मू से श्रीनगर जाएंगे.
पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और श्रीनगर जिले में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड धीमी करके 2G पर कर दी गई है.
आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हुई तीन बैठकें: रिपोर्ट्स
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और हमले पर दुख व्यक्त किया.
देश की सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी कल 9:15 मिनट पर मीटिंग करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान समर्थक जैश-ए-मोहम्मद ने किया है. उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा और मैं देश के लोगों को इसका आश्वासन देता हूं. देश उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता है जो शहीद हुए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ऑफिसर इस आतंकी हमले की पूर्ण परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि हम इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करते हैं और इस गंभीर मोड़ पर शहीद और घायल जवानों के परिजनों के साथ हम खड़े हैं.
कल सुबह 12 लोगों की एनआईए की टीम घटनास्थल पर जाएगी: सूत्र
टीवी चैनल के लिए आतंकी हमले को लेकर एडवाइजरी जारी.
भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ आतंक का सामना करने और उसे हराने के लिए साथ खड़ा है.
पुलवामा हमले के कारण प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की, 2 मिनट का मौन भी रखा.
हमारी लड़ाई कश्मीर तक सीमित नहीं, हमारी लड़ाई दिल्ली और गुजरात तक जाएगी: जैश-ए-मोहम्मद
एनआईए जांच में शामिल होगी: के विजय कुमार.
जम्मू कश्मीर सरकार के सलाहकार के विजय कुमार के मुताबिक हमले में मरने वालों की संख्या लगभग 40 है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पेशल डीआईबी से मुलाकात की तो वहीं आईबी डायरेक्टर और एनएसए अजीत डोभाल से बात की.
हमले के केंद्र में रही बस सेना की 76वीं बटालियन की थी और उसमें 39 जवान सवार थे: रिपोर्ट्स
खुफिया एजेंसियों से जानकारी ले रहे हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह: रिपोर्ट्स
एनआईए की टीम कल श्रीनगर जाएगी: सूत्र