live
S M L

पुलवामा हमला भारत के साथ ही पूरी मानवता के खिलाफ एक अपराध : आडवाणी

आडवाणी ने कहा, सरकार जवाबी कार्रवाई में जो भी निर्णय लेगी, पूरे देश को एकजुट होकर उनका साथ देना चाहिए

Updated On: Feb 15, 2019 03:30 PM IST

FP Staff

0
पुलवामा हमला भारत के साथ ही पूरी मानवता के खिलाफ एक अपराध : आडवाणी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. आडवाणी ने एक लिखित बयान जारी करते हुए कहा,

'पुलवामा हमला भारत पर हमला है, मानवता के खिलाफ एक अपराध है. आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को पता होना चाहिए कि भारत उनकी इन कोशिशों से न तो विभाजित हो सकता है और न ही नष्ट. सरकार जवाबी कार्रवाई में जो भी निर्णय लेगी, पूरे देश को एकजुट होकर उनका साथ देना चाहिए.'

L.K Advani statement

'पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवाब शहीद हो गए. यह हमला भारत और उसकी मानवता के खिलाफ है. मैं इस आक्रोश, निंदा और शोक के समय में सभी देशवासियों के साथ खड़ा हूं.

इस मुश्किल घड़ी में मेरी हिम्मत शहीद जवानों के परिवारवालों के साथ है. वहीं मैं घायल जवानों की जल्द से जल्द रिकवरी की दुआ करता हूं.'

बीते गुरुवार जम्मू-कश्मीर में हुआ यह हमला पिछले 20 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दिल्ली स्थित सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर्स ने देर रात बयान जारी कर 37 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की. IED ब्लास्ट में हमारे 37 जवान शहीद हुए हैं और कई घायल हैं. घायलों का इलाज श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi