कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना जताते हुए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि इस घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है, लेकिन केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सही सबक भी सिखाना पड़ेगा.
कुंभ मेले में अक्षयवट पंडाल में आयोजित युवा कुंभ सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'आपने देखा कि कल पड़ोसी देश समर्थित आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर हमला किया. पूरी दुनिया के लोग उसकी निंदा कर रहे हैं. केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सही सबक सिखाना पड़ेगा.'
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. हम वसुधैव कुटुंबकम की सोच रखने वाले शांति प्रिय लोग हैं. एक जमाने में विश्व गुरू रहे भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया. यह हमारी विशेषता है.'
उन्होंने कहा, 'हमें अपनी एकता और अखंडता की रक्षा करनी है. हमें मुश्किल घड़ी में एकजुट रहना होगा. मैं देश के लोगों खासकर युवा पीढ़ी से देश की सेना के साथ खड़े रहने की अपील करता हूं. हमारे सैनिक अपना परिवार छोड़कर चौबीस घंटे हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं.'
कुंभ मेले में आए उप राष्ट्रपति ने गंगा का पूजन किया और अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया. नायडू के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी थे.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 2019 का चुनाव वाराणसी से नहीं गुना से लड़ेंगे: वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रभात झा
ये भी पढ़ें: ISI से रिश्ते रखने वाले अलगाववादियों की सुरक्षा की होगी समीक्षा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.