पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद पूरा देश काफी गुस्से और आक्रोश में है. लोग सरकार से जहां पाकिस्तान को उचित सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं वहीं अपने-अपने स्तर से हर कोई शहीदों के परिवारवालों की मदद के लिए आगे भी आ रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इसी कड़ी में बिहार के शेखपुरा की जिलाधिकारी (DM) इनायत खान ने अपनी तरफ से पहल की है. उन्होंने बिहार से ताल्लुक रखने वाले दो CRPF जवानों (संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर) की शहादत को सलाम करते हुए एक के परिवार को गोद लेने (Adopt) की इच्छी जताई है.
Inayat Khan, DM Sheikhpura, Bihar: Also, as an individual, I would like to adopt one of the families of the two martyrs (Constable Sanjay Kumar Sinha from Patna & Ratan Kumar Thakur from Bhagalpur). #PulwamaTerrorAttack (16.02.2019) https://t.co/eoAOc5HZKm
— ANI (@ANI) February 18, 2019
इसके अलावा डीएम खान ने शहीद जवानों के परिवारवालों की मदद के लिए बैंक में अकाउंट भी खोला है. उन्होंने इसमें अपने दो दिन की सैलरी (Salary) दान में देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सबको एक होकर सहयोग करने की जरुरत है. आम लोगों की शहीदों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी.
इनायत खान ने बताया कि 10 मार्च तक बैंक खाते में जितनी भी रकम इक्टठा होगी उसे दोनों शहीदों के परिवारों में बराबर-बराबर हिस्से में दिया जाएगा.
Inayat Khan, DM Sheikhpura, Bihar: Orders issued to open account to raise funds for families of 2 martyrs (Constable SK Sinha from Patna&RK Thakur from Bhagalpur). Whatever amount will be collected by 10 Mar, will be divided&given to the two families. #PulwamaTerrorAttack (16.02) pic.twitter.com/unFD6G45uZ
— ANI (@ANI) February 18, 2019
JeM के स्थानीय सदस्य ने CRPF के काफिले पर किया था आतंकी हमला
बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NH-44 (नेशनल हाईवे) से गुजर रहे CRPF के काफिले (Convoy) पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस आत्मघाती हमले में देश के चालीस बहादुर जवान शहीद हो गए थे और दर्जनों अन्य घायल हुए थे. बाद में पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस कायराना हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इस आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दो CRPF जवानों- पटना के संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर ने भी अपनी शहादत दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.