live
S M L

JNU: छात्र-शिक्षक संघ ने निकाला संसद मार्च, पुलिस से हुई झड़प

दिल्ली पुलिस ने पहले उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी, बाद में छात्रों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया

Updated On: Mar 23, 2018 06:45 PM IST

FP Staff

0
JNU: छात्र-शिक्षक संघ ने निकाला संसद मार्च, पुलिस से हुई झड़प

देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी से विवाद हटने का नाम नहीं ले रहा. छात्रों को कभी अनिवार्य उपस्थिति के विरोध में आंदोलन करना पड़ रहा तो कभी यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव करना पड़ रहा है.

शुक्रवार को जेएनयू छात्र संघ, जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयू पूर्व छात्रसंघ ने मिलकर संसद मार्च का आयोजन किया.

मार्च में लगभग दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए. पैदल मार्च जेएनयू मेन गेट से होकर संसद भवन तक था, लेकिन पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया.

आईएनए मार्केट के पास दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर मार्च को रोकने का प्रयास किया गया. छात्रों ने इसका विरोध किया.

विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी, बाद में छात्रों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. छात्र फिलहाल आईएनए मार्केट के पास ही जम गए हैं. यहां पुलिस ने डबल बैरिकेडिंग किया है. पैदल मार्च यहां से आगे बढेगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi