live
S M L

दिल्ली में बच्ची से रेप के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी जख्मी

बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी भीड़ नहीं हटी तो पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

Updated On: Aug 25, 2018 04:30 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली में बच्ची से रेप के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी जख्मी

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने कारों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने 'हल्का बल प्रयोग' किया और इस दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों में दो सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेन्द्र आर्य ने बताया कि 11 वर्षीय बच्ची से कथित बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन के इरादे से शुक्रवार रात रंगपुरी पहाड़ी इलाके की एक झुग्गी बस्ती से काफी तादाद में लोग जमा हुए थे. पुलिस को वसंत कुंज इलाके में यातायात जाम की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे.

बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी भीड़ नहीं हटी तो पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

प्रदर्शनकारियों ने शिविर कैम्प के पास छतरपुर महिपालपुर जाने के मार्ग में दोनों ओर रास्ता जाम किया था. उन्होंने बताया कि बलात्कार मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, यह जानने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. यहां तक कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी भीड़ वहां से नहीं हटी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

इस झड़प के दौरान दो सहायक पुलिस आयुक्त, दो इंस्पेक्टर, एक सहायक सबइंस्पेक्टर, एक हेडकांस्टेबल और चार कांस्टेबल सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

प्रदर्शन के दौरान 11 निजी कारों और एक पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा.   हालांकि पुलिस ने अब तक 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि 22 अगस्त को रंगपुरी पहाड़ी इलाके के एक जंगली क्षेत्र में शौच के लिए गई 11 वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आयी थी. घटना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को प्रकाश नामक 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi