पंजाब पुलिस से संबंधित एक वेबसाइट पर ऑक्यूपेशन (पेशा) कैटेगरी में अपराधों की सूची देने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, पंजाब पुलिस से संबंधित एक वेबसाइट www.policesanjh.in पर किराए पर मकान लेने वालों का वेरिफिकेशन किया जाता है.
इस वेबसाइट पर दी गई सूचियों में आपको अपना पेशा भी भरना रहता है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरत की बात यह है कि इस कैटेगरी में जिन पेशा को रखा गया है, वो सब के सब आपराधिक श्रेणी के हैं.
वेबसाइट पर पेशे की सूची में वेश्यावृति, भिखारी, स्मगलर, जुआरी और हायर्ड किलर (पैसे लेकर हत्या करने वालों) जैसे ऑक्यूपेशन को शामिल किया गया है.
न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि अपराध की सूची को गलती से ऑक्यूपेशन वाले कैटेगरी में डाल दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अपराध के लिए एक अलग से कैटेगरी है, जिसमें लोगों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड को भरना होता है.
स्थानीय अखबारों में इस बारे में रिपोर्ट छपने के बाद वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा पा रहा है. पंजाब में लोगों को किराए पर मकान लेने के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना पड़ता है. यह सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे