live
S M L

मुंबई: दाऊद इब्राहिम की 3 संपत्तियों की आज होगी नीलामी

मंगलवार को होने वाली नीलामी के लिए बड़ी संख्या में लिफाफा बंद बिड (निविदा) आए हैं

Updated On: Nov 14, 2017 10:57 AM IST

FP Staff

0
मुंबई: दाऊद इब्राहिम की 3 संपत्तियों की आज होगी नीलामी

भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की मंगलवार को नीलामी होगी. सीबीआई ने 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की 10 संपत्तियों को जब्त किया था. उसमें से 3 संपत्तियों की नीलामी कराई जा रही है.

इन संपत्तियों की पहले भी नीलामी हुई थी लेकिन तब इन्हें खरीदार नहीं मिले थे.

केंद्र सरकार के राजस्व विभाग ने विज्ञापन के जरिए 14 नवंबर को नीलामी की जानकारी दी थी. मंगलवार को होने वाली नीलामी के लिए बड़ी संख्या में लिफाफा बंद बिड (निविदा) आए हैं.

दाऊद के संपत्तियों की यह नीलामी चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में होगी.

जिन संपत्तियों की मंगलवार को नीलामी होगी वो इस तरह से हैं...

- भिंडी बाजार का नयाकूब स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हॉउस बिल्डिंग

- पाकमोडिया स्ट्रीट की डांबर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18-20, 25, 26 और 28

- पाकमोडिया स्ट्रीट पर ही रौनक अफरोज होटल

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi