live
S M L

अवैध शराब मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा, उम्मीद है राज्य सरकारें दोषियों पर कार्रवाई करेंगी

'अवैध शराब के कारण उत्तराखंड और यूपी में 100 से अधिक लोगों की मौत से दुखी और स्तब्ध हूं.'

Updated On: Feb 10, 2019 05:49 PM IST

FP Staff

0
अवैध शराब मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा, उम्मीद है राज्य सरकारें दोषियों पर कार्रवाई करेंगी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. यूपी के सहारनपुर, मेरठ, कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से ज्यादा मौतें हुई तो वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में जहरीली शराब के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकारें दोषियों पर कार्रवाई करेंगी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा 'अवैध शराब के कारण उत्तराखंड और यूपी में 100 से अधिक लोगों की मौत से दुखी और स्तब्ध हूं. दिल दहला देने वाली इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है. इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि अवैध शराब का व्यापार 2 राज्यों में इतने बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है.'

उन्होंने कहा 'मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरियां प्रदान करेगी. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.'

वहीं जहरीली शराबकांड से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत के बाद दोनों राज्यों में हड़कंप मच गया है. अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi