कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले प्रियंका गांधी ने दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक दिव्यांग बच्चे से मुलाकात की है. मंगलवार शाम प्रियंका औरंगजेब रोड क्लस्टर हाउसिंग में आशीष नाम के इस बच्चे और उसके परिवार से मिलने पहुंचीं थीं. यह बस्ती कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के पीछे है.
प्रियंका राहुल गांधी के आवास के पिछले दरवाजे से यहां पहुंची थीं. इस दौरान प्रियंका ने झुग्गी में रहने वाले कुछ अन्य लोगों के साथ भी फोटो खिंचवाई.
दरअसल प्रियंका को राहुल गांधी से मिलने जाना था लेकिन उनके आवास के मेन गेट पर मीडिया का काफी जमावड़ा था. प्रियंका ने इससे बचने के लिए दूसरा रास्ता अपनाया. उन्होंने होशियारी दिखाते हुए अपनी गाड़ी मेन गेट से राहुल के घर के अंदर भेज दी और खुद पैदल ही झुग्गी बस्ती में लोगों से मिलते हुए पीछे के दरवाजे से राहुल के घर पहुंचीं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार आशीष के पिता सुभाष यादव ने बताया कि प्रियंका गांधी हर दो महीने में उनसे मिलने एक बार आती हैं. उन्होंने कहा, 'वो पिछले तीन-चार साल से आशीष के इलाज में मदद कर रही हैं. वो आज हमारे घर आई थीं और उन्होंने आशीष की सेहत और इलाज के बारे में पूछा.'
Delhi:Priyanka Gandhi Vadra visited a differently-abled boy Ashish at Aurangzeb Road cluster housing,today.Ashish's father Subhash Yadav says,"She comes every 2 months,spends time with us&asks us about our well-being.She has been helping us in Ashish's treatment for last 3-4 yrs" pic.twitter.com/JXUsO2wqAN
— ANI (@ANI) February 5, 2019
यादव ने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी ने उनकी काफी मदद की है और वो भी उन्हें अपने परिवार जैसा मानते हैं.
प्रियंका की आशीष के परिवार से बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में वो परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन देने की बात कहती सुनी जा रही हैं. आशीष के इलाज को लेकर वह कहती हैं कि 'जितना भी खर्चा हो बता दिया करो. मैं किसी को भेज दूंगी.'
इस दौरान आशीष का परिवार प्रियंका को बैठने को कहता है, लेकिन वो कहती हैं कि आज (मंगलवार) वो बैठ नहीं सकती हैं क्योंकि उनकी बैठक है. प्रियंका ने कहा कि मीडिया से बचने के लिए वो इस रास्ते से आई हैं. हालांकि वो उनके यहां पानी पीने की बात मान लेती हैं और उनसे बोलती हैं, 'जल्दी लाओ.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.