live
S M L

भारत दौरे पर मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट II, PM मोदी से की मुलाकात

प्रिंस अलबर्ट सोमवार सुबह भारत पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दोपहर में भारत-मोनाको बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया

Updated On: Feb 05, 2019 12:37 PM IST

FP Staff

0
भारत दौरे पर मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट II, PM मोदी से की मुलाकात

मोनाको के राष्ट्र प्रमुख प्रिंस अल्बर्ट II सोमवार से भारत के दौर पर हैं. उनका ये दौरा एक हफ्ते यानी 10 फरवरी तक चलेगा. अपने इस दौरे के दौरन प्रिंस अल्बर्ट II ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक इसके बाद प्रिंस अलबर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे.

इससे पहले प्रिंस अलबर्ट सोमवार सुबह भारत पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दोपहर में भारत-मोनाको बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि भारत और यूरोपीय देश मोनाको के बीच सेवा क्षेत्र और उच्च प्रौद्योगिकियों में सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं.

प्रभु ने कहा कि दोनों साथ पर्यावरण से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए प्रौद्योगिकी का विकास करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. भारत मोनोको व्यापार मंच में दोनों देशों की कंपनियों को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि भारत ने 12 चैंपियन क्षेत्रों की पहचान की है और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं हैं. इस मौके पर अल्बर्ट II भी मौजूद थे.

प्रभु ने कहा कि दोनों देश आईटी और संबंध सेवाओं, पर्यटन, चिकित्सा मूल्य यात्रा,परिवहन और लॉजिस्टिक्स, लेखा और वित्त, आडियो विजुअल, विधि, संचार, पर्यावरण, वित्त और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi