live
S M L

बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की बिहार में हत्या

सुबह-सुबह खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रहे कमल पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई

Updated On: Sep 28, 2018 01:13 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की बिहार में हत्या

बीजेपी नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह कमल किशोर की शुक्रवार सुबह बिहार के भोजपुर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

स्थानीय पुलिस के अनुसार कमल सुबह-सुबह अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रहे थे. रास्ते में ही अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. गोलीबारी के बीच में गांव के ही निवासी अमरनाथ मिश्रा भी गोली लगने से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने उन्हें इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके अपराधियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की बात कर रही है.

मृत कमल किशोर बिहार बीजेपी के प्रमुख विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. बीते 12 फरवरी, 2016 को एक विवाह समारोह में ओझा को बंदूकधारियों ने गोली से भून दिया था. इस मामले के मुख्य आरोपी हरेश मिश्रा और ब्रजेश मिश्रा में से हरेश को पुलिस ने कोलकत्ता से गिरप्तार कर लिया था. ब्रजेश अब भी फरार है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi