प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली केदारनाथ में मनाएंगे. इसके लिए वो 6 नवंबर को केदारनाथ पहुचेंगे. उनकी इस यात्रा के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
Prime Minister Narendra Modi to spend the festival of #Diwali in Kedarnath: Sources (File pics) pic.twitter.com/IsisvL2OJM
— ANI (@ANI) November 5, 2018
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम के करीब 400 मीटर उंचाई पर बनी ध्यान गुफा श्रद्धालुओं के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगी, जो प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रदर्शित की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि इस गुफा को प्राकृतिक वातावरण में तैयार किया गया है लेकिन यह टेलीफोन, पानी, बिजली और टॉयलेट जैसी सभी सुविधाओं से संपन्न है.
घिल्डियाल ने कहा कि, प्रसिद्ध धाम के पास स्थित इस गुफा को श्रद्धालुओं और पर्यटकों में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रशासन सोशल मीडिया पर अभियान चलाएगा.
यह गुफा प्रधानमंत्री के लिए काफी अहम है जिन्होंने अपनी शुरुआती जिंदगी का कुछ हिस्सा उत्तराखंड में हिमालय में ध्यान करने में बिताया था.
पीएम मोदी इस दौरान केदारनाथ में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते हैं. हालांकि, इस बार 18 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनावों के चलते चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसकी संभावना कम लगती है. वहीं आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सरहद पर जवानों से मुलाकात भी करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी सरहद पर सेना और आईटीबीपी के जवानो के साथ ताय नाश्ता भी करेगें. उनका दिवाली का ये पूरा कार्यक्रम करीब 2 घंटे का होगा.
इससे पहले दिवाली पर कहां थे पीएम मोदी?इससे पहले भी पीएम मोदी ने अपनी दिवाली एलओसी पर नॉर्थ कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जनावों के साथ मनाई थी. अगर पीएम मोदी इस बार भी दिवाली पर जवानों के पास गए तो ये पांचवी बार होगा जब पीएम मोदी इस तरह से दिवाली मनाएंगे.
पीएम ने 2014 में सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. वहीं, 2016 में मोदी हिमाचल गए थे. वहां उन्होंने आईटीबीपी जवानों के बीच दिवाली मनाई.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.