live
S M L

पीएम मोदी ने किया बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद, 21 तालियों से दी सेना को सलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान 21 तालियों के जरिए सेना के पराक्रम को सलाम किया.

Updated On: Sep 29, 2018 07:23 PM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी ने किया बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद, 21 तालियों से दी सेना को सलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर लोकसभा सीट के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी सेना की वीरता को भी नहीं भूले और 21 तालियों के जरिए सेना के पराक्रम को सलाम किया.

पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि देश के जवानों का सम्मान करते हुए हमें पराक्रम पर्व मनाना चाहिए. इसके लिए सेना को 21 ताली के जरिए सलामी देनी चाहिए. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने भी पीएम के कहे मुताबिक 21 ताली बजाकर सेना के पराक्रम को सलाम किया.

वहीं नक्सल हिंसा पर बोलते हुए पीएम ने कहा 'पिछले 4 सालों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में लगभग 20 फीसदी की कमी आई है. सरकार की नीतियों और विकास के प्रभाव के कारण 2014-2017 के बीच लगभग 3,500 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi