प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को नोएडा दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे नोएडा सेक्टर 81 में दुनिया की सबसे बड़ी सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही नोएडा का नाम मोबाइल बनाने वाले शहरों के नक्शे में सबसे ऊपर आ जाएगा. चीन और अमेरिका के शहर उससे काफी पीछे रह जाएंगे.
Keeping with PM Modi's 'Make in India' policy, the first step was taken today, both the leaders (South Korean President&PM Modi) will visit Samsung's manufacturing site which will be producing 10 million units of mobile phones per month by 2020: South Korean Trade Minister #Delhi pic.twitter.com/7MKqknszme
— ANI (@ANI) July 9, 2018
पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के दौरे को मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रविवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में सुरक्षा इंतजामों और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
रोज बनने लगेंगे 7 लाख मोबाइल
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति हवाई मार्ग से शाम 4 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. दोनों ही नेताओं का यहां पर 20 मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे.
सैमसंग की इस फैक्ट्री में 7 लाख मोबाइल फोन रोज बनाने की क्षमता होगी और सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन बनाए जाने का अनुमान है. साथ ही रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पेनल टीवी की उत्पादन क्षमता भी बढ़ जाएगी और इसके जरिए कंपनी इन क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी. भारत में सैमसंग के दो प्लांट नोएडा और तमिलनाडु में श्रीपेरुम्बुदुर है. इनके अलावा नोएडा में एक डिजाइन सेंटर और पांच रिसर्च व डेवलपमेंट सेंटर हैं.
सरकार की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देश का पहला मोबाइल ओपन एक्सचेंज क्लस्टर बनाने की योजना है. इसके तहत बड़ी मोबाइल कंपनियां यहां अपनी यूनिट्स लगाएंगी.
चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे
नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है. इसके लिए राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोड संभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
सैमसंग की नई फैक्ट्री उसके 1997 में बनाए गए प्लांट के करीब है. पिछले साल जून में कंपनी ने 4915 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था. इसके चलते कंपनी का उत्पादन दुगुना हो जाएगा. सैमसंग वर्तमान में 6.70 करोड़ फोन भारत में बना रही है और नए प्लांट के शुरू होने पर उसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 12 करोड़ फोन सालाना हो जाएगी.
आईडीसी के सीनियर मार्केट एनालिसिस जयपाल सिंह के अनुसार, 'सैमसंग के लिए भारत टॉप पांच स्मार्टफोन बाजारों में शामिल है. अमेरिकी बाजार ठहर गया है और कोरिया व ब्राजील में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही. सभी तरह के क्षेत्रों में भारत सबसे बड़ा मौका है.'
(साभार: न्यूज 18 )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 9, 2018
पीएम ने कहा, पिछले चार वर्षों में फैक्ट्रियों की संख्या 2 से बढ़कर 120 हो गई हैं जिसमें से 50 से अधिक तो यहां नोएडा में ही हैं. इससे 4 लाख से अधिक नौजवानों को सीधा रोजगार मिला है.
अपने भाषण को खत्म करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि इस पहल को आज दुनियाभर से सहयोग मिल रहा है. मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो आज भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
पीएम ने कहा, मेक इन इंडिया के प्रति हमारा आग्रह सिर्फ एक इकोनॉमिक पॉलिसी का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि ये कोरिया जैसे हमारे मित्र देशों के साथ रिश्तों का संकल्प भी है. भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ता हुआ Neo Middle Class निवेश की असीम संभावनाओं से भरा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा, सस्ते डेटा और सस्ते स्मार्टफोन से बिजली-पानी का बिल भरना, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, PF हो या पेंशन, लगभग हर सुविधा ऑनलाइन मिल रही है. पीएम ने यह भी कहा, देशभर में फैले लगभग 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर गांव वालों की सेवा में काम कर रहे हैं. तो शहरों में फ्री वाईफाई और हॉट-स्पॉट गरीब, मध्यम वर्गीय युवाओं की आकांक्षाओं को नई उड़ान दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, सस्ते मोबाइल फोन, तेज़ इंटरनेट, सस्ते डेटा से तेज और पारदर्शी सर्विस सुनिश्चित हो पाई है. GeM यानी Government e Market के जरिए सरकार अब सीधे प्रोड्यूसर्स से सामान की खरीदारी कर रही है. इससे एसएमई को भी फायदा हुआ है और सरकारी खरीदारी में पारदर्शिता आई है.
आज डिजिटल टेक्नोलॉजी आम लोगों के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. आज भारत में लगभग 40 करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में है, 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं. बहुत कम दर पर इंटरनेट डेटा उपलब्ध है, देश की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों तक फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है. ये सारी बातें, देश में हो रही डिजिटल क्रांति का संकेत हैं.
आज डिजिटल टेक्नोलॉजी आम लोगों के जीवन को सरल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. आज भारत में लगभग 40 करोड़ स्मार्टफोन उपयोग में है, 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं. बहुत कम दर पर इंटरनेट डेटा उपलब्ध है, देश की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों तक फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है. ये सारी बातें, देश में हो रही डिजिटल क्रांति का संकेत हैं.
पीएम मोदी ने कहा, निश्चित तौर पर भारतीयों के जीवन में सैमसंग ने अपना विशेष स्थान बनाया है. खासतौर पर आपके फोन, तेज़ी से बढ़ रहे स्मार्टफोन मार्केट में आज वर्ल्ड लीडर है.
जब भी बिजनेस कम्युनिटी के लोगों से मेरी बातचीत होती है तो एक बात मैं अक्सर कहता हूं. भारत में शायद ही ऐसा कोई मिडिल क्लास घर हो जहां कम से कम एक कोरियाई प्रोडक्ट ना पाया जाता हो- पीएम मोदी.
भारत को मैन्युफैक्चरिंग का वैश्विक हब बनाने की दिशा में आज का दिन बहुत विशेष है. 5 हज़ार करोड़ रुपए का ये निवेश ना सिर्फ सैमसंग के भारत में व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाएगा, बल्कि भारत और कोरिया के संबंधों के लिए भी अहम सिद्ध होगा: पीएम नरेंद्र मोदी
अपने मित्र प्रेसिडेंट मून के साथ नोएडा में बनी सैमसंग की इस फैक्ट्री में आना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव है. मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग की नई यूनिट भारत के साथ ही ये उत्तर प्रदेश और नोएडा के लिए भी गर्व का विषय है. इस नई यूनिट के लिए सैमसंग की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई: PM नरेंद्र मोदी
सैमसंग की यूनिट के उद्धाटन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं.
नोएडा से यूरोप, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका तक फोन निर्यात होगा.
नोएडा से यूरोप, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका तक फोन निर्यात होगा. इस यूनिट में 4915 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.
नोएडा सेक्टर 81 में 35 एकड़ में बना है सैमसंग का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट. मेक इन इंडिया के लिहाज से यह अहम कदम है. इस फैक्ट्री के लिए अखिलेश के सीएम रहते ही बातचीत हुई थी. इसमें करीब 70,000 लोग काम करेंगे.
दिल्ली में हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची दक्षिण कोरिया की पहली महिला किम जुंग-सुक
सैमसंग की नई फैक्ट्री उसके 1997 में बनाए गए प्लांट के करीब है. पिछले साल जून में कंपनी ने 4915 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था. इसके चलते कंपनी का उत्पादन दुगुना हो जाएगा. सैमसंग वर्तमान में 6.70 करोड़ फोन भारत में बना रही है और नए प्लांट के शुरू होने पर उसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 12 करोड़ फोन सालाना हो जाएगी.
यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी के साथ फोटो लेने वालों की भीड़ लग गई.
नोएडा पहुंचने के लिए मोदी ने मेट्रो को चुना.
दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट मून जे-इन और पीएम मोदी ने गांधी स्मृति पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट ने कहा कि मेरी सदर्न पॉलिसी पीएम मोदी के एक्ट ईस्ट पॉलिसी से मेल खाती है. दोनों नीतियां पूरे एशिया में समृद्धि फैलाएंगी.
यूनियन मिनिस्टर सुरेश प्रभु और दक्षिण कोरिया के ट्रेड मिनिस्टर किम ह्यून चॉन्ग ने एक समझौता पत्र पर साइन किया है.
सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा में लगा रही है. इस यूनिट का उद्घाटन करने खासतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहुंचे हैं. यह यूनिट सेक्टर 81 में 500 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार की गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोडसंभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा में लगा रही है. इस यूनिट का उद्घाटन करने खासतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहुंचे हैं. यह यूनिट सेक्टर 81 में 500 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार की गई है. इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोडसंभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
फ़र्स्टपोस्ट के लाइव में आपका स्वागत है.