live
S M L

पीएम मोदी ने किया रावण दहन, कहा- 'उत्सव मनोरंजन नहीं मकसद बनना चाहिए'

विजयदशमी के पर्व पर हम भी कोई संकल्प करे कि 2022 तक देश को कुछ सकारात्मक योगदान दें

Updated On: Sep 30, 2017 07:11 PM IST

FP Staff

0
पीएम मोदी ने किया रावण दहन, कहा- 'उत्सव मनोरंजन नहीं मकसद बनना चाहिए'

पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई VVIP शनिवार को दिल्ली के सुभाष मैदान में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में पहुंचे. पीएम मोदी ने रावण दहन करने से पहले कहा कि हमारे उत्सव खेत खलिहान से भी जुड़े हुए हैं. नदी पर्वतों से जुड़े हुए. हमारे उत्सव सांस्कृतिक पंपराओं से जुड़े हुए हैं. हजारों साल हो गए प्रभु राम, प्रभु कृष्ण की गाथाएं समाज को प्रेरणाएं देती रही हैं.

ये रावण दहन उस परंपरा का हिस्सा है लेकिन एक नागरिक के नाते हमें रावण को खत्म करने के प्रयास करने होते हैं. ऐसे उत्सवों से कुछ कर गुजरने का संकल्प होता है.

प्रभु राम अयोध्या से चलकर संगठन शक्ति बताते हैं. वो बताते हैं कैसे नर, वानर सब उनके साथ श्रीलंका विजय में जुड़ गए. आज विजयदशमी के पर्व पर हम भी कोई संकल्प करें कि 2022 तक देश को कुछ सकारात्मक योगदान दें. 2022 को महापुरुषों ने जिस उम्मीद से आजादी दिलाई हम उसे पूरा करने में अपना योगदान दें.

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा 'प्रभु राम के जीवन आदर्श आज पूरी मानवता के लिए अत्याधिक प्रासंगिक हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi