live
S M L

गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या राष्ट्रपति ने किया देशवासियों को संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में आजादी, समानता और भाईचारे को याद रखने की बात कही है

Updated On: Jan 25, 2019 07:44 PM IST

FP Staff

0
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या राष्ट्रपति ने किया देशवासियों को संबोधित

गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ के पूर्वसंध्या पर देशवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजादी, समानता और भाईचारे को याद रखने की बात कही है. कोविंद ने कहा, यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए खास मायने रखता है. दो अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे. केवल भारत ही नहीं, बल्कि ये जयंति पूरे विश्व के लिए अपने सिद्धांतों को समझने, अपनाने और लागू करने का अवसर है.

इस वर्ष, भारत के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूरी करने का मौका मिलेगा. हम सभी को 17 वीं लोकसभा के लिए आने वाले आम चुनावों में अपने मतदान के अधिकारों का उपयोग करना होगा. यह चुनाव विशेष होगा क्योंकि 21 वीं सदी में जन्में मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.

शिक्षा, कला, चिकित्सा और खेल के अलावा, हमारी बेटियां अब तीन सशस्त्र बलों में भी अपने लिए एक पहचान बना रही हैं. सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थानों में, अक्सर पदक जीतने वाले छात्रों में बेटों की तुलना में बेटियां अधिक होती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi