राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार की शाम राष्ट्रपति के रूप में देश के नाम अपना आखिरी संबोधन करेंगे.
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपति का संदेश शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर अंग्रेजी में प्रसारित होगा. इसके बाद इसका प्रसारण हिंदी में भी किया जाएगा.
#PresidentMukherjee to address the nation on the eve of demitting office as the 13th President of India; watch/listen on DD/AIR at 1930 hrs.
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 24, 2017
अंग्रेजी और हिंदी में प्रसारण के बाद इसका प्रसारण दूरदर्शन के स्थानीय चैनलों पर देश की अन्य स्थानीय भाषाओं में भी किया जाएगा.
रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भावुक माहौल के बीच संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना विदाई भाषण दिया.
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने भारतीय लोकतंत्र और इसके स्थापकों को याद करते हुए इसकी महानता का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि संसद का उपयोग हंगामा करने के लिए नहीं बल्कि स्वस्थ्य वाद-विवाद, विचार-विमर्श और असहमति जताने के लिए होना चाहिए.
उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में पूर्व-प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह उनकी राजनैतिक गुरु थीं. उन्होंने सरकार के द्वारा जीएसटी लागू किये जाने की भी तारीफ की.
10, राजाजी मार्ग होगा नया पता
राष्ट्रपति मंगलवार को राष्ट्रपति भवन छोड़ देंगे और उसके बाद 10, राजाजी मार्ग नई दिल्ली में उनका नया पता होगा. गौरतलब है कि पूर्व-राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम भी यहीं रहते थे.
मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर द्वारा शपथ ग्रहण करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.