live
S M L

ट्रंप ने PM मोदी को फोन पर कहा 'हैप्पी न्यू ईयर', महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

वाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने और अफगानिस्तान में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई

Updated On: Jan 08, 2019 09:39 AM IST

FP Staff

0
ट्रंप ने PM मोदी को फोन पर कहा 'हैप्पी न्यू ईयर', महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को टेलीफोन पर एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी. वाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच भारत के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करने और अफगानिस्तान में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. वाइट हाउस की ओर से इसपर बयान भी जारी किया है.

वाइट हाउस ने कहा, 'दोनों नेता इस बात पर राजी हुए कि अमेरिका और भारत के बीच 2019 में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया जाएगा. साथ ही इस बात पर विमर्श हुआ कि दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को किस तरह से कम किया जाए. भारत और अमेरिका ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि का विस्तार करने और अफगानिस्तान में आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की.'

बदले वैश्विक हालात में दोनों नेताओं की यह बातचीत काफी महत्वपूर्ण है.

बता दें कि ट्रंप ने पिछले दिनों अफगानिस्तान को लेकर भारत पर तंज कसा था. पीएम मोदी ने इस युद्धग्रस्त देश में भारत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र किया था. जिस पर ट्रंप ने कहा था कि अफगानिस्तान अकेले अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं, वहां कई देशों को साथ मिलकर चलना होगा. ट्रंप ने इशारों-इशारे में 'वॉर ऑन टेरर' में अमेरिकी खर्च को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi