live
S M L

UP: ट्रेन में सिगरेट पीने से मना करने पर गर्भवती महिला की हत्या

सूचना पर ट्रेन को शाहजहांपुर में रोका गया और महिला को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Updated On: Nov 10, 2018 05:11 PM IST

PTI

0
UP: ट्रेन में सिगरेट पीने से मना करने पर गर्भवती महिला की हत्या

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में सिगरेट पीने से मना करने से नाराज एक युवक ने एक गर्भवती महिला यात्री की गला दबाकर हत्या कर दी. ट्रेन को शाहजहांपुर में रुकवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजकीय रेलवे पुलिस के शाहजहांपुर थाना प्रभारी ए.के. पांडेय ने शनिवार को बताया कि पंजाब से चलकर बिहार जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में चिंता देवी (45) अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए बिहार जा रही थीं.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उसी बोगी में सोनू यादव ने सिगरेट पीना शुरू किया तो चिंता देवी ने उसे मना किया. विवाद बढ़ने पर यादव ने महिला की गर्दन दबाकर हत्या कर दी.

पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर ट्रेन को शाहजहांपुर में रोका गया और महिला को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi