live
S M L

वाराणसी: तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस शुरू, सीएम योगी और सुषमा स्वराज ने किया उद्घाटन

इसमें भाग लेने वाले भारत वंशियों को कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेने का मौका मिलेगा

Updated On: Jan 21, 2019 10:57 AM IST

FP Staff

0
वाराणसी: तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस शुरू, सीएम योगी और सुषमा स्वराज ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होने वाला 15वां प्रवासी भारतीय दिवस आज यानी 21 जनवरी से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया. इस आयोजन में भाग लेने वाले भारत वंशियों को कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेने का मौका मिलेगा. तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगा.

इससे पहले प्रवासी दिवस समारोह की व्यवस्था पर नजर रख रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगंतुकों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए बनारस में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेहमानों को ठहराने के लिए परिवारों को अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

वाराणसी जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि निशुल्क ठहरने की सुविधा देने के लिए सैकड़ों परिवारों को चुना गया है. एक ऐप भी बनाया गया है जिसपर इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. काशी के ये परिवार अतिथियों को खाना भी मुहैया कराएंगे.

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए खुद को पंजीकृत कराने वाले आगंतुकों से उनके ठहरने को लेकर पसंद के बारे में पूछा गया और उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने ‘काशी-वासियों’ की मेजबानी को तरजीह दी है.

क्यों खास है इस साल का प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन?

महमानों को घर का बना खाना मिलेगा और उन्हें घर का माहौल भी मिलेगा. इसके अलावा वे बनारस की रोजमर्रा की गतिविधि से भी अवगत हो पाएंगे. इस साल प्रवासी दिवस मेहमानों के लिए अनूठा अनुभव लेकर आया है क्योंकि इसी वक्त प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हो रहा है और गणतंत्र दिवस समारोह भी होना है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुल 5802 लोगों ने तीन दिवसीय आयोजन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है. प्रवासी दिवस के बाद अतिथियों को 24 जनवरी को कुंभ मेला ले जाया जाएगा. वहां पर टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है. दूसरे देशों से आने वाले मेहमान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड भी देख पाएंगे.

आयोजन के पहले दिन प्रथम दिन का मुख्य आकर्षण युवा प्रवासी भारतीय दिवस होगा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को आधिकारिक उद्धाटन में भाग लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन जगन्नाथ होंगे.कार्यक्रम के तीसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगे.

इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि प्रवासी भारतीय दिवस 1915 में महात्मा गांधी के भारत लौटने के उपलक्ष्य में हर साल नौ जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस साल भारत वंशियों के सदस्यों के कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के आग्रह को ध्यान में रखते हुए इसमें देर की गई.

सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश इस कार्यक्रम के लिए साझेदार राज्य होगा और इस बार की अनूठी बात ‘वाराणसी की मेहमाननवाजी’ की अवधारणा होगी जिसके तहत स्थानीय लोग विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों की अपने घर में ‘परिवार के मेहमान’ के तौर पर मेजबानी करेंगे.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi