पद्मावत विवाद का असर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर भी देखा जा रहा है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
प्रसून जोशी को करणी सेना और पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे संगठनों ने लिटरेचर फेस्टिवल में आने पर बुरे नतीजे की धमकी दी थी. धमकियों और विवाद को देखते हुए प्रसून जोशी ने इस आयोजन से दूरी बना ली है. प्रसून जोशी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि वो जेएलएफ में शरीक नहीं हो रहे हैं. इसके लिए उन्हें अफसोस है.
Will not be attending #JLF this year&must say will miss sharing great moments with literature and poetry lovers. I am doing this so that the dignity of the event does not get compromised or discomfort caused either to the organisers, fellow writers or the attendees: Prasoon Joshi pic.twitter.com/TRR3eNbm5R
— ANI (@ANI) January 27, 2018
उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मैं इस बार जेएलएफ में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं. साहित्य और कविता प्रेमियों के साथ जेएलएफ में चर्चा और विचार-विमर्श इस वर्ष नहीं कर पाने का मुझे खेद है. मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण आयोजकों, साहित्य प्रेमियों और वहां आए अन्य लोगों को किसी तरह की असुविधा हो'
उन्होंने कहा कि 'फिल्म पद्मावत के मामले में मैने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई है. फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने में नियमों का पालन किया गया है साथ ही समाज और सिनेमा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सलाह का भी ख्याल रखा गया है. यह दुखद है कि इसे लेकर हम शांतिपूर्ण वार्ता पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.'
I did my job and sincerely took a sensitive and balanced call. Certification was done with due processes, incorporating valid suggestions whilst staying mindful to concerns of society&cinema.Sad that we are not relying on genuine peaceful dialogue: Prasoon Joshi #Padmaavat #CBFC
— ANI (@ANI) January 27, 2018
धमकियों को देखते हुए प्रसून जोशी को लिटरेचर फेस्टिवल में जेड सुरक्षा देने पर विचार हो रहा था मगर इसके बावजूद उन्होंने इससे दूरी बना ली.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.