हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रद्युम्न के घर पहुंचे थे. यहां वह प्रद्युम्न के पिता वरुण और मां से भी मिले. परिवार वालों से मुलाकात के बाद उन्होंने प्रद्युम्न हत्या केस को सीबीआई को सौंप दिया. साथ ही रायन स्कूल मैनेजमेंट पर शिकंजा कसते हुए स्कूल को अगले तीन महीने के लिए सरकार के नियंत्रण में ले लिया है.
This case is handed over to CBI for investigation: Haryana CM ML Khattar on 7-year-old #Pradyuman murder pic.twitter.com/NVN7WWnkVY
— ANI (@ANI) September 15, 2017
क्या है पूरा मामला?
रायन इंटरनेशनल स्कूल में बीते शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बस कंडक्टर अशोक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्कूल मालिक की गिरफ्तारी पर रोक के लिए अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि अगर पिंटो परिवार के ये तीनों लोग पासपोर्ट जमा कर दें तो उन्हें कल तक गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी. इतना ही नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऑगास्टाइन पिंटो, ग्रेस पिंटो और रायन पिंटो को शुक्रवार रात 9 बजे तक मुंबई पुलिस कमिश्नर को अपना पासपोर्ट जमा कराने को कहा था.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत सभी राज्यों से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट महिला वकीलों द्वारा संयुक्त रूप से दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई कर रहा था. याचिका में कहा गया है कि स्कूलों में सुरक्षा को लेकर गाइडलाइंस तो हैं लेकिन उन्हें कोई फॉलो नहीं करता. रायन स्कूल में छात्र की हत्या के बाद से ही लगातार स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.