अपडेट: निरंकारी भवन में हुए धमाके पर आईजी बॉर्डर सुरिंदर पाल सिंह परमार ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों ने यहां बम फेंककर हमला किया था. उन्होंने बताया कि धार्मिक समागम में मौजूद 250 लोगों में से 3 की मौत हो गई है और 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं.
Out of 250 people who were present in the religious congregation, 3 dead & 15-20 injured. As per initial reports, 2 people had come over here who lobbed a grenade here: IG (Border) Surinder Pal Singh Parmar on the blast at Nirankari Bhawan in Amritsar. #Punjab pic.twitter.com/Mkpq8oUQXo
— ANI (@ANI) November 18, 2018
अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड अटैक की खबर है. पुलिस के अनुसार इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15-20 लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था.
Out of 250 people who were present in the religious congregation, 3 dead & 15-20 injured. As per initial reports, 2 people had come over here who knocked a grenade here: IG (Border) Surinder Pal Singh Parmar on the blast at Nirankari Bhawan in Amritsar. #Punjab pic.twitter.com/9oKKcQ4FmE
— ANI (@ANI) November 18, 2018
चश्मदीदों के अनुसार रविवार सुबह मोटरसाइकल सवार 2 लोग आए और उन्होंने धार्मिक डेरे में विस्फोटक फेंका और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने भागने के क्रम में उन्हें पिस्तौल दिखाकर डराने की भी कोशिश की.
Spot visuals: Several injured in a blast at Nirankari Bhawan in Amritsar's Rajasansi village. More details awaited. #Punjab pic.twitter.com/Fzk0FW4725
— ANI (@ANI) November 18, 2018
इस घटना को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है
शुरुआती जांच में इस घटना को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने राजस्थान से जुड़े बॉर्डर को सील कर दिया है.
#EXCLUSIVE -- CNN-News18 reports from ground zero #AmritsarBlast pic.twitter.com/F4JD7LB5ji
— News18 (@CNNnews18) November 18, 2018
इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने ब्लास्ट में घायल लोगों के लिए सरकारी खर्च पर इलाज का भी ऐलान किया.
Amritsar blast: Punjab CM Captain Amarinder Singh announces Rs. 5 lakh compensation for the kin of the dead and free treatment for the injured. #Punjab pic.twitter.com/Qxig8I5cNO
— ANI (@ANI) November 18, 2018
कांग्रेस ने भी इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने लोगों ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
My condolences are with families of those who lost lives in this incident. It is an attempt to disturb peace in Punjab. I believe all the security agencies should stay alert and coordinate with each other to maintain peace: Sunil Jakhar, Punjab Congress Chief on Amritsar blast pic.twitter.com/hj83z45n6s
— ANI (@ANI) November 18, 2018
अमृतसर में हुई इस घटना के बाद दिल्ली स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा व्यवस्था एहतियातन बढ़ा दी गई है.
#NewsAlert -- Security across Nirankari Bhawans upped in Delhi | @mitrasouvik123 with more details #AmritsarBlast pic.twitter.com/F7rQryRu8D
— News18 (@CNNnews18) November 18, 2018
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हमारा फोकस टी20 और वनडे सीरीज में स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी