देश में डाक विभाग की एकमात्र प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने के केंद्र के कदम पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया गया है. ओडिशा सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) ने सरकार से फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.
सीपीएमजी (ओडिशा सर्किल) संतोष कुमार कामिला ने बताया कि मनचेश्वर इंडस्ट्रियल इलाके में डाक प्रिंटिंग प्रेस को नीतिगत फैसले के तहत बंद करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवों की कमेटी की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया.
कामिला ने कहा, ‘संचार मंत्रालय प्रेस को बंद करने की मांग की गई है लेकिन हमारी कुछ मजबूरी है. हमने उनसे इस बारे में फिर सोचने और इसे जारी रखने की इजाजत मांगी है.’
उन्होंने कहा कि दो महीने में प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने का प्रस्ताव है. सीपीएमजी ने कहा कि फिलहाल यह देश का एकमात्र डाक प्रिंटिंग प्रेस है और विभाग को अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए इसकी जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि इसकी स्थापना 1986 में हुई थी. यहां डाक मटीरियल के अलावा, चुनावी बैलट पेपर, मनरेगा बुकलेट और उज्जवला पासबुक छपाई का काम होता है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं