दिल्ली एनसीआर इलाके में हवा की लगातार खराब होती गुणवत्ता को ठीक करने के लिए सरकार अब सख्त रूख अपनाते हुए वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. खबर है कि आज से इस नियम को लागू कर दिया गया है. न्यूज 18 के मुताबिक हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुझाव पर यह बड़ा फैसला किया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि इस फैसले को लेने के पीछे गाड़ियों की ऑड-इवन स्कीम को लागू करना है.
शुरुआती दस दिनों में निजी कारों के प्रयोग में कटौती करें
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच कम से कम निजी वाहनों को चलाने की अनुमति देने, कोयले एवं जैव ईंधन आधारित उद्योगों को बंद करने जैसी कठोर अनुशंसाएं भी की हैं. इस टास्क फोर्स ने लोगों को सलाह दी है कि जहरीली हवा से कम से कम संपर्क में आने के लिए वह अधिक श्रम वाले बाहरी कामों से परहेज करें और नवंबर महीने के शुरुआती दस दिनों में निजी कारों के प्रयोग में कटौती करने को भी कहा गया है.
उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला होगा दर्ज
इससे पहले बीते शनिवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन ने एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद बताया था कि हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर सीपीसीबी कोई बड़ा फैसला ले सकती है और इस फैसले के तहत वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीपीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के अलावा एनसीआर के चार शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पिछले एक महीने में स्थिति को सुधारने के लिए किए गए उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं.
2 दिन की जगह 5 दिन शहरों में होगा औचक निरीक्षण
उन्होंने कहा कि अब सीपीसीबी के 41 के बजाय 50 निगरानी दल सप्ताह में 2 दिन के बजाय कम से कम 5 दिन इन शहरों में औचक निरीक्षण करेंगे. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.इसी के चलते सड़कों पर निजी वाहन के कम होते ही दिल्ली सरकार ने 21 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की है. वहीं एयर क्वॉर्टर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के केंद्र संचालित प्रणाली के एक अधिकारी ने कहा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार सुबह की हवाओं की गति में तेजी के बाद ही होगा. पश्चिमी हिमालय में मौसम में होने वाले बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता 3 नवंबर को बिगड़ने की संभावना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.