दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने राजपोरा पुलिस चौकी पर हमला किया है. आतंकवादियों ने थाने में मौजूद पुलिस टीम पर गोलियां बरसाई जिसमें दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
Terrorists attack Rajpora Police station in Jammu and Kashmir, two police jawans injured pic.twitter.com/FMnQGPeLGr
— ANI (@ANI) November 4, 2017
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस पी पाणि ने कहा, ‘आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस स्टेशन राजपोरा के पास एक पुलिस नाका दल पर गोलियां चलाईं, जिसमें हमारे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए’. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एक अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. घायल पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल अब्दुल सलाम और कांस्टेबल मुनीर अहमद है.
फिलहाल पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. डीआईजी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश जारी है.
इसके अलावा, शनिवार को ही शोपियां में आतंकवादियों ने पुलिस के विशेष अभियान दल के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका. यह ग्रेनेड परिसर में जाकर फटा जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ.
#Visuals from J&K: Terrorists attacked police party at Imam Sahab in Shopian. pic.twitter.com/KumeYGsuUD
— ANI (@ANI) November 4, 2017
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के साहिब इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार दोपहर विशेष अभियान दल के शिविर पर ग्रेनेड फेंका लेकिन वह परिसर के अंदर चहारदीवारी के पास जाकर फटा.
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सिन्हा उनके प्रधान सचिव हुआ करते थे
एक आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है, उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई