31 दिसंबर की रात जहां लोग बीते साल को अलविदा कह रहे थे और नए साल को वेलकम कर रहे थे. दिल्ली समेत एनसीआर में लोग अपने-अपने तरह से नए साल का स्वागत कर रहे थे.
बाकी जगहों की तरह गुड़गांव के सहारा मॉल में भी नए साल को लेकर जश्न और मौज-मस्ती का माहौल था. इस दौरान वहां शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स ने जमकर हंगामा खड़ा किया. इससे वहां अफरा-तफरी फैल गई और जश्न में खलल पड़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे युवक पर लाठीचार्ज किया और उसकी जमकर खबर ली. हुड़दंगियों पर पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
#WATCH: Police thrashed, baton-charged youth outside Sahara Mall on Mehrauli Gurgaon Road, last night, for indulging in hooliganism pic.twitter.com/NK7oXDpvDs
— ANI (@ANI) January 1, 2018
वीडियो में पुलिस हंगामा मचाने वाले शख्स को डंडों से पीट रही है. बाद में पुलिस उस युवक को वहां से अपने साथ ले गई.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट