पंजाब के पठानकोट से संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 6 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
पकड़े गए सभी संदिग्ध अजमेर जाने के लिए जम्मू से पूजा एक्सप्रेस में सवार हुए थे. पुलिस और जीआरपी ने रविवार देर रात पठानकोट में ट्रेन रोककर इनकी तलाशी ली और उन्हें हिरासत में लिया. पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं.
Six men have been detained on suspicion from the #Pathankot railway station; https://t.co/X3n89YFYSp
— IANS Tweets (@ians_india) November 26, 2018
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह सभी लोग दिल्ली और अन्य स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पकड़े गए लोगों के पास से कुछ हथियार, विस्फोटक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों के दौरान पठानकोट में कई संदिग्ध लोगों की धर-पकड़ हुई है. रविवार को यहां खेत में काम कर रहे एक किसान ने पुलिस को 3-4 संदिग्ध लोगों को देखने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.