live
S M L

दिल्ली: पुलिसकर्मी ने ऑन-ड्यूटी गोली मारकर की आत्महत्या, आखिर क्या रही वजह?

मामला दिल्ली के दयालपुर का है. जहां सुरेश नाम के एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस गन से ही खुद को गोली मार ली.

Updated On: Feb 04, 2019 09:05 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: पुलिसकर्मी ने ऑन-ड्यूटी गोली मारकर की आत्महत्या, आखिर क्या रही वजह?

देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली में एक पुलिस कांस्टेबल ने गोली मारकर खुद को मौत के गले लगा लिया. पुलिसकर्मी ने ऑन-ड्यूटी खुद को गोली मारी, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

मामला दिल्ली के दयालपुर का है. जहां सुरेश नाम के एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस गन से ही खुद को गोली मार ली. सुरेश ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. अचानक हुई इस घटना के कारण वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मी भी एकदम से हरकत में आ गए, लेकिन जब सुरेश के आत्महत्या करने का पता चला तो दूसरे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

गोली लगने के कारण पुलिसकर्मी सुरेश की मौत हो गई. वहीं सुरेश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुरेश अपने पिता की मौत के बाद से काफी तनाव में था. यह तनाव सुरेश की आत्महत्या करने की पीछे की वजह हो सकता है. हालांकि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi