गुजरात से बीजेपी सांसद के सी पटेल को हनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने वाली महिला की कथित तौर पर मदद करने वाले एक बिजनेसमैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त बी के सिंह ने बताया कि आरोपी अजय कुमार उर्फ अजय पाल चौहान को एक खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार रात कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया गया.
BJP MP KC Patel blackmailing & extortion case: Man, named Ajay Pal arrested by Delhi Police in connection with the case.
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
शुक्रवार को विशेष अदालत ने अजय कुमार को घोषित अपराधी घोषित करने की कार्रवाई शुरू की. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने पांच दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने केवल दो दिन की हिरासत दी. अजय कुमार को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले अदालत ने चौहान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था लेकिन उसके फरार होने के कारण वारंट तामील नहीं हो सका था. अदालत ने शुक्रवार को चौहान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
अजय कुमार ने सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद की
अदालत ने कहा कि महिला के बयान के मुताबिक अजय कुमार ने ही सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद की थी.
के सी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. बीजेपी सांसद की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला को गाजियाबाद स्थित उसके घर से बीते दो मई को गिरफ्तार किया था.
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम को लगाया गया था. शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला सांसदों से पहले मदद मांगती है फिर उन्हें अपनी बातों के जरिए फंसाती है.
उसके बाद वो उन्हें अपने घर चाय पर ले लाया करती थी फिर वहां आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें खींचती है. इस सबके बाद वो पैसे या फिर अच्छी नौकरी की मांग करती थी. मांग पूरी न होने पर रेप केस दर्ज कराने की धमकी देती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.