live
S M L

नजीब अहमद मामला: यूपी के महाराजगंज से एक शख्स गिरफ्तार

पकड़े गए शख्स पर नजीब के घरवालों को फोन कर 20 लाख रूपया मांगने का आरोप है

Updated On: Jan 21, 2017 10:40 PM IST

FP Staff

0
नजीब अहमद मामला: यूपी के महाराजगंज से एक शख्स गिरफ्तार

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. यूपी के महाराजगंज से पुलिस ने शमीम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए शख्स पर नजीब के परिवारवालों को फोन पर धमकी भरा कॉल कर फिरौती के बीस लाख रूपया मांगने का आरोप है.

पुलिस ने शनिवार को आरोपी शमीम को कोर्ट में पेश किया. न्यायिक मजिस्ट्रेट से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में उसे अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले आई.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को कोतवाली पहुंची. स्थानीय पुलिस के साथ सिविल लाइंस मोहल्ले में छापेमारी कर शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया.

जेएनयू में पढ़ने वाला नजीब पिछले साल अक्टूबर से लापता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है. जेएनयू के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किए हैं. मामले के राजनीतिक रंग भी लिए हैं. पुलिस इस मामले में अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi