पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की जिस शाखा से बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले से तार जुड़ रहे हैं वो दक्षिण मुंबई में रिजर्व बैंक और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सटे इलाके में स्थित है.
बैंक की इसी शाखा के कर्मचारियों की मदद से हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने 11,400 करोड़ रुपए के महाघोटाले को अंजाम दिया. अधेड़ उम्र के एक बैंक अधिकारी और बाद में उसके एक जूनियर कर्मचारी ने इस गड़बड़झाले में नीरव मोदी की मदद की थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि नीरव की टीम के पास पीएनबी के स्विफ्ट सिस्टम का पासवर्ड था, जो लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के लिए जरूरी है. नीरव के लोग बैंक अधिकारी के तौर पर अवैध तरीके से स्विफ्ट सिस्टम में लॉग इन करते थे.
बैंक ने आगाह किए जाने के बाद भी इस गड़बड़झाले की ओर ध्यान नहीं दिया
बैंक अब यह कह रहा है कि वो पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों ने इसे कैसे अंजाम दिया और इतने समय तक इसका पता किसी को कैसे नहीं चला. बैंक के पूर्व अधिकारियों और मौजूदा अधिकारियों से खातों की मिली जानकारी के आधार पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस सवाल का जवाब दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक किसी ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया.
इसमें कहा गया है कि स्विफ्ट इंटरबैंक मैसेजिंग सिस्टम और अधूरे लेजर इंट्री में कथित धोखाधड़ी कैसे हुई, इस बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक में तकरीबन 4 दशकों तक काम करने के बाद 2016 में उसके दिल्ली स्थित मुख्यालय में ऑडिट और निरीक्षण विभाग में सीनियर मैनेजर के पद से रिटायर होने वाले संतोष त्रिवेदी ने कहा, बैंकिंग सेक्टर के इस सबके बड़े घोटाले पर जनवरी तक किसी का नजर नहीं पड़ना सरकार के सड़ चुके आर्थिक सिस्टम को दिखाता करता है.
उन्होंने कहा, 'विदेशी निवेशकों की संतुष्टि के लिए जब तक इस स्तर पर सड़े सिस्टम को कंट्रोल नहीं किया जाता है, यह भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए खतरनाक है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.