पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गई हैं. नीरव मोदी के प्रत्यर्पण (एक्सट्रेडिशन) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक विशेष अदालत का रुख किया है.
जांच एजेंसी ने हाल ही में नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र दायर किया था. इसी आधार पर नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील की गई है.
ED has moved a Mumbai special court, seeking Nirav Modi's extradition from the UK and Hong Kong.https://t.co/cemq10t7ze
— News18 (@CNNnews18) June 26, 2018
नीरव मोदी कथित तौर पर बेल्जियम में है. बताया जा रहा है कि वो 12 जून को ब्रिटेन से भागकर यहां आया है. समझा जाता है कि एजेंसी ब्रिटेन, बेल्जियम और कुछ अन्य देशों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण चाहती है.
मुंबई की अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पिछले हफ्ते नीरव मोदी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था. अधिकारियों ने बताया कि नीरव मोदी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. ऐसे में कई देशों से उसके प्रत्यर्पण की अपील की गई है.
नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी की पीएनबी में 13 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी ने इस मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज की हैं.
इसी साल फरवरी में जब यह महाघोटाला सामने आया तो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी उससे पहले देश छोड़कर फरार हो चुके थे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.