पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन में है. ब्रिटेन ने नीरव मोदी के अपने यहां होने की पुष्टि की है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आधिकारिक रूप से अनुरोध भेजा है.
United Kingdom authorities have confirmed that Nirav Modi is in the U.K and CBI has moved an extradition request through proper channels: CBI pic.twitter.com/dZrXkqERhk
— ANI (@ANI) August 20, 2018
बता दें कि इस साल फरवरी में पंजाब नेशनल बैंक में लगभग 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. सीबीआई ने इस मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था.
हालांकि यह दोनों घोटाले के खुलासा होने से पहले देश छोड़कर फरार हो गए थे.
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए हजारों करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है. इन दोनों के खिलाफ सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं.
पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कई बार अपना ठिकाना बदल चुके हैं. पिछले दिनों यह खबर आई थी कि नीरव मोदी ने सिंगापुर की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है. हालांकि सिंगापुर ने उसे नागरिकता देने से मना कर दिया था. इसके अलावा मेहुल चोकसी के भी कैरेबियाई देश एंटीगा की नागरिकता खरीदने की खबर आई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.