live
S M L

बिहार: पीएनबी कर्मचारी की हत्या, विरोध में जाम किया जीटी रोड

बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरी गांव के पास पुलिस ने एक बैंक मित्र का शव बरामद किया

Updated On: Dec 22, 2018 09:17 PM IST

FP Staff

0
बिहार: पीएनबी कर्मचारी की हत्या, विरोध में जाम किया जीटी रोड

बिहार में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरी गांव के पास पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी का शव बरामद किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि मरने वाले की पहचान पिंटू सिंह (40) के रूप में की गई है. वह आमस बाजार का निवासी था और पंजाब नेशनल बैंक की आमस शाखा में बैंक मित्र के तौर पर कार्यरत था. हालांकि वारदात के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. जिसके बाद लोगों ने शव को लेकर सड़क भी जाम कर दिया.

इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो जीटी रोड पर रखकर सड़क चार घंटे तक जाम कर दिया. बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ. दरअसल, मामले में सामने आया है कि पिंटू शुक्रवार की देर शाम एक परिचित के घर जाने की बात कहकर अपने घर से निकले थे. शनिवार की सुबह आमस थाना अंतर्गत सिमरी गांव के पास से पिंटू का शव पड़ा हुआ पाया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू का अपहरण कर गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi