बिहार में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरी गांव के पास पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी का शव बरामद किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि मरने वाले की पहचान पिंटू सिंह (40) के रूप में की गई है. वह आमस बाजार का निवासी था और पंजाब नेशनल बैंक की आमस शाखा में बैंक मित्र के तौर पर कार्यरत था. हालांकि वारदात के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. जिसके बाद लोगों ने शव को लेकर सड़क भी जाम कर दिया.
इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो जीटी रोड पर रखकर सड़क चार घंटे तक जाम कर दिया. बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ. दरअसल, मामले में सामने आया है कि पिंटू शुक्रवार की देर शाम एक परिचित के घर जाने की बात कहकर अपने घर से निकले थे. शनिवार की सुबह आमस थाना अंतर्गत सिमरी गांव के पास से पिंटू का शव पड़ा हुआ पाया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू का अपहरण कर गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.