प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को एक दिन के महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. वो यहां ठाणे और पुणे जाएंगे जहां वो लगभग 41 हजार करोड़ रुपए की आवासीय और परिवहन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
PM Modi to launch infrastructure and housing projects worth around Rs 41,000 cr in Maharashtra today.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 18, 2018
Important projects related to housing and urban transportation will be unveiled during the Prime Minister’s visit to the State.
— PMO India (@PMOIndia) December 17, 2018
मंगलवार सुबह विशेष विमान से मुंबई पहुंचने पर पीएम मोदी सबसे पहले यहां एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. उसके बाद राजभवन में एक किताब ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ का विमोचन करेंगे.
At a function in Raj Bhavan, the Prime Minister will release a book, titled “Timeless Laxman”, based on the famous cartoonist, RK Laxman.
— PMO India (@PMOIndia) December 17, 2018
इसके बाद मोदी ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-5 और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-9 का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मोदी नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है.
Schedule of PM Shri @narendramodi’s public programs in Maharashtra today. Watch Live at https://t.co/vpP0MInUi4 pic.twitter.com/LSY59nGH94
— BJP (@BJP4India) December 18, 2018
प्रधानमंत्री मंगलवार को पुणे भी जाएंगे. वहां वो हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे. इस योजना का क्रियान्वयन पुणे नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण नई मेट्रो नीति के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) से कर रहा है.
The Prime Minister will then proceed to Pune. He will lay the Foundation Stone of Pune Metro Phase-3. He will also address the gathering.
— PMO India (@PMOIndia) December 17, 2018
ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच की अनुमानित लागत 8,416 करोड़ रुपए है. 24.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे. पूरी प्रणाली 6 कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी. 2021 तक इस मार्ग से 2.29 लाख लोगों के रोजाना सफर करने की उम्मीद है.
दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ 10.3 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें 8 स्टेशन होंगे और इसकी अनुमानित लागत 6,607 करोड़ रुपए है. इस मार्ग के 2022 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.
इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुंबई नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण करेगा. वहीं हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच की मेट्रो लाइन की लंबाई 23 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 8,313 करोड़ रुपए है.
मोदी मंगलवार रात को ही पुणे से दिल्ली वापस लौट आएंगे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.