प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद गुजरात में 21 और 22 दिसंबर को दो दिनों के दौरे पर है. इसके लिए आज यानी शुक्रवार को वडोदरा पहुंच चुके हैं. इस दौरे में वे राज्य के पुलिस अफसरों के सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन केवड़िया में आयोजित होगा. इसके अलावा वे बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहा DGPs/IGPs का अखिल भारतीय सम्मेलन नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल की प्रतिमा) के पास आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है.
PM @narendramodi reached Vadodara a short while ago. He will be taking part in the DGPs/IGPs Conference being held in Kevadia. pic.twitter.com/MeWDBqQQ8a
— PMO India (@PMOIndia) December 21, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 20 दिसंबर को इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ हो चुका है. राज्य सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, मोदी इस सम्मेलन में 21 दिसंबर को हिस्सा लेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन स्थल 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास बनाई गई एक ‘टेंट सिटी’ है.
भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था. यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.