live
S M L

पीएम नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे

पीएम सुबह 11 बजे पलामू पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर तीन बजे वो ओडिसा पहुंचेंगे

Updated On: Jan 04, 2019 11:15 PM IST

FP Staff

0
पीएम नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को झारखंड और ओडिशा के एकदिवसीय दौरे पर होंगे. पीएम झारखंड में, उत्तर कोयल (मंडल बांध) परियोजना और कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली के पुनरुद्धार की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे. साथ ही वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्चीस हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री इसके बाद ओडिशा जाएंगे. बारिपदा में, वह IOCL की LPG पाइपलाइन परियोजना के बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर खंड और बालासोर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री प्राचीन किले, हरिपुरगढ़ में रसिका रे मंदिर के विकास और संरक्षण के लिए काम शुरू करने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे. वह विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के चार लेन के लिए आधारशिला रखेंगे और छह पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. वह टाटानगर से बादामपहाड़ तक दूसरी पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

साथ ही पीएम बारीपाड़ा में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

कल के पीएम के कार्यक्रम की टाइमिंग:

सुबह 11.00 बजे: पलामू दोपहर 15.00 बजे: बारीपाड़ा (आधिकारिक कार्यक्रम)

ये भी पढ़ें:

सीएम फडणवीस बोले- महाराष्ट्र से साल 2050 तक एक से ज्यादा लोग पीएम बन सकते हैं

मोदी स्वतंत्रता के बाद के सबसे खराब नेता: अमरिंदर सिंह

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi