प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा योजनाएं आम जन को और खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही है जिससे संकट के समय वो मजबूती से खड़े रह सके.
जन सुरक्षा योजनायें आम जन को और खास तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सशक्त बना रही है जिससे संकट के समय वो मजबूती से खड़े रह सके : प्रधानमंत्री श्री @narendramodihttps://t.co/Of3Ei7yI11 #SocialSecurityInIndia pic.twitter.com/TDJ1HLxGVK
— BJP (@BJP4India) June 27, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में बैंक खाते रखने की संख्या करीब 50-52% थी. वहीं अब तीन वर्षों में 80% से अधिक बढ़ चुकी है और विशेष रूप से महिलाओं के बैंक खातों में बढ़ोतरी हुई है. आज 50 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी
प्रधानमंत्री ने कहा, जन सुरक्षा के तहत शुरू की गई योजनाएं अलग-अलग परिस्थितियों के लिए है और काफी कम प्रीमियम पर शुरू की गई है ताकि देश में हर क्षेत्र, हर तबके, हर आयु वर्ग से जुड़े लोग इनका लाभ उठा सकें.
जन सुरक्षा के तहत शुरू की गई योजनाएं अलग-अलग परिस्थितियों के लिए है और काफी कम प्रीमियम पर शुरू की गई है ताकि देश में हर क्षेत्र, हर तबके, हर आयु वर्ग से जुड़े लोग इनका लाभ उठा सकें: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #SocialSecurityInIndia https://t.co/Of3Ei7yI11 pic.twitter.com/Urh0SX9So8
— BJP (@BJP4India) June 27, 2018
आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो बुधवार सुबह 9.30 बजे भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं के लाभार्थियों से बात करेंगे. मैं उनके अनुभव जानना चाहूंगा. बातचीत के लिए नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप से जुड़िए.
Tomorrow at 9:30 AM I will interact with beneficiaries of various social security schemes of the Government of India. I look forward to hearing their inspiring experiences and life journeys. Join the interaction via the ‘Narendra Modi Mobile App’ or watch it on @DDNewsLive.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2018
सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए इंशोरेंस स्कीम, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अन्य योजनाओं कुछ और फीचर्स भी जोड़ेगी. 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपने सोशल सिक्योरिटी कवरेज को और बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.