प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की आधारशिला रखी. इसके बाद वो ऊना में आईआईटी की नींव रखेंगे.
HP: PM Modi lays foundation stone of AIIMS in Bilaspur. Governor Acharya Dev Vrat, CM Virbhadra Singh and Union Min JP Nadda present pic.twitter.com/b8y619aYy3
— ANI (@ANI) October 3, 2017
इसके पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर उनके दौरे और शेड्यूल की जानकारी दी थी.
पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री आज हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जाएंगे. बिलासपुर में वह अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे.’
PM @narendramodi will visit Bilaspur in Himachal Pradesh today. He will lay the foundation stone for the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), at Bilaspur.
— PMO India (@PMOIndia) October 3, 2017
ट्वीट में जानकारी दी गई है, ‘750 बिस्तर वाले इस अस्पताल का निर्माण करीब 1350 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यहां स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया करायी जाएगी.’
The 750 bed hospital will be built at a cost of approximately Rs. 1350 crore. In addition to healthcare, it will also provide medical education at the under-graduate and post-graduate level, besides nursing.
— PMO India (@PMOIndia) October 3, 2017
साथ ही ट्वीट में ये भी बताया गया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना में भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का शिलान्यास करेंगे.’
PM @narendramodi will lay the foundation stone for the Indian Institute of Information Technology (IIIT), at Una. PM will also inaugurate a Steel Processing Unit of Steel Authority of India Limited (SAIL), at Kandrori, Kangra. He will later address a public meeting.
— PMO India (@PMOIndia) October 3, 2017
इसके अलावा प्रधानमंत्री कांगड़ा के कंद्रोरी में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भी करेंगे.’ बाद में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है