प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शनिवार को मोदी मालदीव के लिए दिल्ली से रवाना हुए. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यह पहली मालदीव यात्रा है.
PM @narendramodi leaves for The Maldives, where he will attend the historic Inauguration Ceremony of the H.E. Ibrahim Mohamed Solih. pic.twitter.com/25pX3uCFij
— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2018
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, 'मैं सोलिह की नई मालदीव सरकार को उनकी विकास की प्राथमिकताओं विशेषकर बुनियादी क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, संपर्क एवं मानव संसाधन को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की इच्छा से अवगत कराऊंगा.'
I will convey to the new Maldivian Government of Mr. Solih the desire of the Indian Government to work closely for realisation of their developmental priorities, especially in areas of infrastructure, health care, connectivity & human resource development. https://t.co/fTmMnNbEyX
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2018
मोदी ने सोलिह को उनकी जीत के लिए बधाई दी
मोदी ने कहा, मालदीव में हाल ही में हुआ चुनाव लोकतंत्र, कानून का शासन एवं समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. भारत की यह इच्छा है कि हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखें. मोदी ने सोलिह को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनका कार्यकाल सर्वोत्तम रहने की कामना भी की. भारत ने प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रस्तावित यात्रा को नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत बताया है.
भारत मालदीव के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने में लगा है
सूत्रों की मानें तो मालदीव में नई सरकार के गठन के बाद भारत-मालदीव रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश भी तेज हो जाएगी. वहीं इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता नेबरहुड फर्स्ट नीति को ध्यान में रखते हुए स्वीकार किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत मालदीव के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने और साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.