देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दूसरे आर्युवेद दिवस के मौके पर आर्युवेद संस्थान का उद्घाटन किया. आर्युवेद संस्थान 10 एकड़ में बनी है. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आर्युवेद सिर्फ चिकित्सा पद्धति नहीं है. आर्युवेद को बढ़ाने के लिए युवा आगे आएं.
#Delhi: PM Narendra Modi to dedicate 1st ever All India Institute of Ayurveda to the nation on occasion of 2nd Ayurveda Day. pic.twitter.com/jvTgMeqMxf
— ANI (@ANI) October 17, 2017
#WATCH Live: PM Modi dedicates first ever All India Institute of Ayurveda to the nation on occasion of 2nd Ayurveda https://t.co/nTbGUAIqqA
— ANI (@ANI) October 17, 2017
पीएम ने कहा, हर जिले में आर्युवेद का अस्पताल हो. आयुष मंत्रालय इस दिशा में काम कर रही है. कोई भी देश विकास की कितनी चेष्ठा करे. लेकिन वो तब तक आगे नहीं बढ़ता, जब तक अपने इतिहास और विरासत पर गर्व करना नहीं जानता. सैनिकों के लिए भी आर्युवेद कारगर है. गुलामी के वक्त परंपराएं कमजोर करने की कोशिश की गई. दुनिया प्रकति की ओर जा रही है. आजादी के बाद जरूरत थी कि जो था उसे संरक्षित किया जाए, जो जरूरी हो परिवर्तन किया जाए. लेकिन अपनी ही विरासत से मुंह मोड़ लिया गया. परिणामस्वरूप ऐसी जानकारियों के पेटेंट किसी और के पास चले गए. पिछले तीन सालों मे इस स्थिति को बदलने का प्रयास हुआ है."
There should be a Ayurveda hospital in every district. AYUSH ministry is working in this direction: PM Narendra Modi pic.twitter.com/kFo56PkrYB
— ANI (@ANI) October 17, 2017
साथ ही उन्होंने कहा, पिछले तीन सालों में सरकार ने पांच करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाएं हैं. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि यूपी में बनें नए टॉयलेट्स पर शौचालय की बजाए 'इज्जत घर' लिखा हुआ है.
I was happy when I was told that newly constructed toilets in UP have 'Izzat ghar' written on them and not' Shauchalay': PM Narendra Modi pic.twitter.com/keU3kk9qWZ
— ANI (@ANI) October 17, 2017
बता दें कि पिछले साल से आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की जयंती यानी धनतेरस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह एम्स की तर्ज पर बना पहला आयुर्वेद संस्थान है. आयुष मंत्रालय की पहल से इसे 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है. यह 157 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए संवाद करेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है