दिल्ली में हो रही नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने बैठक के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो 'ऐतिहासिक बदलाव' ला सकता है.
The @NITIAayog Governing Council has approached matters of governance and policy through a ‘Team India’ approach. Chief Ministers shared their insightful views in various sub-committees, which were also incorporated by departments of the Central Government.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.7 प्रतिशत दर्ज की गई है. लेकिन अब इसे डबल डिजिट (दोहरे अंकों) तक लेकर जाना बड़ी चुनौती है. इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे. प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है.
The Prime Minister said that the Indian Economy has grown at a healthy rate of 7.7 percent in the fourth quarter of 2017-18. He added that the challenge now is to take this growth rate to double digits, for which many more important steps have to be taken.
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2018
मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो 2022 में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'न्यू इंडिया' बनाने का संकल्प लें.
Spoke about India’s economic transformation and how we can build on this to achieve further growth. Also talked about the key agendas that would help us build a New India by 2022, when India marks 75 years of Independence.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2018
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भरोसा दिया कि केंद्र उनकी हरसंभव मदद करेगा.
PM @narendramodi assured the Chief Ministers from flood-affected States that the Union Government would provide all assistance to them, to deal with the flood situation currently affecting parts of the country.
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2018
राष्ट्रपति भवन में चल रही नीति आयोग की इस बैठक में कई और महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषाहार मिशन और मिशन इंद्रधनुष, जिलों के विकास के अतिरिक्त महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.